LATEHAR : बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक की पदस्थापना करे सरकार ।
लातेहार, झारखंड ।लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक की नियुक्ति की मांग की है। उन्होंने लिखा कि बालूमाथ CHC में महिला चिकित्सक न होने से महिलाओं को इलाज में कठिनाई होती है। सामाजिक संकोच के कारण कई महिलाएं पुरुष डॉक्टर से परामर्श नहीं ले पातीं, जिससे उनका स्वास्थ्य प्रभावित होता है।
अनीता देवी ने बताया कि गर्भवती महिलाएं, किशोरियाँ और वृद्ध महिलाएं दूर शहरों या झोलाछाप डॉक्टरों पर निर्भर हैं, जिससे समय और पैसे दोनों की हानि होती है। यदि महिला चिकित्सक की नियुक्ति हो जाए, तो बालूमाथ ही नहीं, आस-पास के क्षेत्रों की महिलाएं भी लाभान्वित होंगी। उन्होंने सरकार से शीघ्र महिला चिकित्सक की पदस्थापना की मांग करते हुए कहा कि यह क्षेत्रवासियों की लंबे समय से प्रतीक्षित मांग है। पत्र की प्रति उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को भी भेजी है।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ