Chandankiyari : झारखण्ड सरकार से बलियापुर अंचल के आसनबनी में रैयत किसानों पर पुलिसिया ज़ुल्म की त्वरित करवाईं की मॉंग करते ।
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।सेल (SAIL) प्रबंधन की बड़ती बर्बरता से बलियापुर अंचल के मौजा आसनबनी के रैयत किसानों की जमीन जबरन कब्जा करने के प्रयास से किसानों के बोये धान का बिछड़ा समेत सभी फसलों के साथ साथ मकान को भी नष्ट-भ्रष्ट कर जमीनों का भौगोलिक परिवर्तन कर जबरन कब्जा करने के लिए। सेल प्रबंधन के लठेत और पुलिस द्वारा ग्रामीण, किसान, रैयतों को बेरहमी से पिटाई के साथ साथ झुठा केस में फंसाने की धमकियां दी जा रही है। सेल प्रबंधन व पुलिसिया ज़ुल्म की सुनकर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य सचिव कुमुद महतो व संयुक्त किसान मोर्चा के जगन्नाथ रजवार रविवार को बलियापुर अंचल के आसनबनी पहुंचकर पिड़ीत परिवारों से मिलकर जायजा लेते हुए घटना स्थल पहुंचे। प्रबंधन व पुलिसिया गठजोड़ से किसानों की जमीन लूट व बर्बरता से पिटाई की कड़ी निन्दा करते हुए। कुमुद महतो ने सरकार से माॅंग किया कि किसानों के ऊपर झुठा केस में फंसाने का धमकियां देना बंद कर किसानों की जमीन की वर्तमान व्यवसायिक बाजार मुल्य की दर से चौगुनी मुल्य तथा सभी किसान परिवारों के सदस्यों को नियोजन तथा पिढ़ी दर पिढ़ी नियोजन कि गारंटी की जाय।
श्री महतो ने आगे कहा कि किसानों से ली जा रही जमीन के बदले समतुल्य जमीन की गारंटी करना होग साथ ही साथ प्रबंधन व प्रबंधन के लठेत तथा कानुन को हाथ में लेने वाले पुलिस कर्मियों अधिकारी को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी साजा दी जाय। ऐसा नहीं करने पर चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जीसका सम्पुर्ण जिम्मेवार सरकार व सरकार के प्रतिनिधि को होगी।मौके पर सिमन्त रजक, अनिल महतो, नितेश महतो, पद्मलोचन महतो, सोनराम महतो, आकाश महतो, रवि हॉसदा, कमल हॉसदा, बिट्टू टुडू, बलदेव सोरेन, मिलु देवी, रम्बा देवी, महामनी देशी, बिजली देवी, बुधनी देवी, कलावती देवी आदि शामिल रहे।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ