LATEHAR : बंदोबस्त जमीन को ऑनलाइन दर्ज कर रसीद निर्गत करें अंचल:अनीता देवी ।
लातेहार, झारखंड ।जिला परिषद की उपाध्यक्ष अनीता देवी ने अंचल अधिकारियों से आग्रह किया है।कि हाल के भूमि सर्वेक्षण के पश्चात जिन बंदोबस्त जमीनों को अनाबाद श्रेणी में डाल दिया गया है। उनकी स्थिति स्पष्ट करते हुए आवश्यक सुधार किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि पूर्व में यह भूमि किसी योग्य रैयत को बंदोबस्त की गई थी। तो ऐसी जमीन को ऑनलाइन रजिस्टर-II में दर्ज कर उसका लगान रसीद निर्गत किया जाना चाहिए।
उपाध्यक्ष ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर कई रैयत वर्षों से अंचल कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। परंतु अब तक समाधान नहीं हो पाया है। इस कारण न केवल भूमि विवाद की संभावना बढ़ गई है। बल्कि आम जनता के बीच प्रशासन के प्रति अविश्वास और नकारात्मकता भी उत्पन्न हो रही है।
उन्होंने अंचल अधिकारियों से अनुरोध किया है कि कैंप मोड में विशेष अभियान चलाकर ऐसे मामलों का निपटारा किया जाए और बंदोबस्त जमीन पर वास्तविक रैयतों को उनका अधिकार सुनिश्चित किया जाए।इसके लिए जिप उपाध्यक्ष ने उपायुक्त लातेहार को आवेदन देकर इस संबंध में ध्यानाकृष्ट कराया है।और बंदोबस्त जमीन की लगान रशीद निर्गत कराने की मांग की है।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ