LATEHAR : छात्र विवेक कुमार के साथ मारपीट पर परिजनों और स्थानीय युवाओं में आक्रोश, ABVP ने की निष्पक्ष जांच की मांग ।
लातेहार, झारखंड ।आवासीय विद्यालय होठवाग में पढ़ने वाले छात्र विवेक कुमार के साथ विद्यालय की रसोई कर्मचारियों द्वारा की गई बेरहमी से मारपीट की घटना ने परिजनों और स्थानीय लोगों को आक्रोशित कर दिया है। पीड़ित छात्र के परिजनों ने इस अमानवीय व्यवहार पर गहरी चिंता जताई है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के जिला संयोजक मुकेश यादव, नगर मंत्री नीरज यादव, उज्जवल गुप्ता, रितेश सिंह समेत कई स्थानीय युवाओं की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। ABVP नेताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि छात्रों की सुरक्षा और गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध जल्द से जल्द करवाई कि जाए।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ