LATEHAR : दिल्ली में ओबीसी हक-अधिकार को लेकर कांग्रेस का भागीदारी न्याय सम्मेलन ।
लातेहार, झारखंड ।25 जुलाई को दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस पार्टी द्वारा भागीदारी न्याय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ओबीसी समाज के हक, सम्मान और अधिकारों को सुनिश्चित करना है। सम्मेलन में देशभर से ओबीसी वर्ग के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। उद्घाटन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और समापन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी करेंगे।
लातेहार से कांग्रेस ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार साहू के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं। इससे पूर्व कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ओबीसी सलाहकार परिषद की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने की। झारखंड से केशव महतो कमलेश, प्रदीप यादव और अंबा प्रसाद बैठक में शामिल हुए।बैठक में निजी और आउटसोर्सिंग कंपनियों में आरक्षण, अनुबंधकर्मियों की हिस्सेदारी और सात जिलों में ओबीसी को शून्य आरक्षण जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष साहू ने कहा कि यह सम्मेलन ओबीसी समाज के सर्वांगीण विकास का आधार बनेगा।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ