Deoghar : झारखंड में पत्रकार पेंशन योजना लागू करने की मांग तेज । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईमेल के माध्यम से सौंपा गया पत्र । इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के देवघर जिला अध्यक्ष मुन्ना कापरी की मांग ।

Deoghar : झारखंड में पत्रकार पेंशन योजना लागू करने की मांग तेज ।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईमेल के माध्यम से सौंपा गया पत्र ।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के देवघर जिला अध्यक्ष मुन्ना कापरी की मांग ।


 देवघर, झारखंड । 

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के देवघर जिला अध्यक्ष मुन्ना कापरी ने झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र लिखकर झारखंड में भी बिहार की तर्ज पर पत्रकार पेंशन योजना लागू करने की मांग की है। ईमेल में भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि“पत्रकार समाज लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है। बिहार सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए शुरू की गई ‘बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ एक सराहनीय कदम है। 

जिलाध्यक्ष मुन्ना कापरी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि झारखंड सरकार भी इसी प्रकार की योजना जल्द से जल्द राज्य में लागू करे, ताकि राज्य के वरिष्ठ और सेवानिवृत्त पत्रकारों को सम्मानजनक जीवनयापन की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि“पत्रकार केवल समाचार वाहक नहीं, बल्कि समाज के प्रहरी हैं। जनहित के मुद्दों को उजागर करना, प्रशासन और जनता के बीच सेतु बनना, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाना – यह सब पत्रकारिता का अहम हिस्सा है।”अंत में उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि पत्रकारों के कल्याण हेतु ‘झारखंड पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ की त्वरित घोषणा की जाए।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ