Ranchi : जमीन बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में ग्राम प्रधान बीमा पाहन की अध्यक्षता में हुई बैठक ।

Ranchi : जमीन बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में ग्राम प्रधान बीमा पाहन की अध्यक्षता में हुई बैठक ।

नगडी, रांची, झारखंड ।

 राजधानी रांची के नगड़ी में आज 8 जून 2025 यानी रविवार को जमीन बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में ग्रामीणों की बैठक नगडी ग्राम प्रधान बीमा पहान की अध्यक्षता में संपन्न हुईl इस बैठक का संचालन विकास टोप्पो ने की l

   इस बैठक में कृषि योग भूमि को  को बचाने के लिए संघर्ष करने की सहमती बनी और कहा गया की किसी भी कीमत की सरकार को जमीन नहीं जाएगी और इस आंदोलन को तेज करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा क्योंकि सरकार के द्वारा भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को दिए गए कानून का आवहेलना की गई हैl ग्राम सभा 70% सहमति के बिना अधिग्रहण करना गैर कानूनी है l  वक़्तगणो ने कहा की राज्य सरकार लगातार राज्य के  आदिवासियों की जमीन के खिलाफ काम कर रही है l 

   इसलिए एकमत होकर आंदोलनात्मक कार्यवाई करने के लिए निम्नलिखित कार्यक्रम की घोषणा करती है -

 1.    दिनांक.18/06/25 दिन  बुधवार........ को नगडी जमीन बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन की जाएगी और इस आंदोलन में के  राज्य के सभी संगठनो को अगुआ क़ो आमंत्रित किया जाएगा l

नगड़ी ग्राम सभा में मुख्य रूप से अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, आदिवासी जन परिषद, जय आदिवासी केंद्रीय परिषद, आदिवासी महासभा, युवा छात्र संघ, सरना प्रार्थना सभा , सी पी आई के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।



By Madhu Sinha 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ