Ranchi : आपनजन बंगाली संगठन द्वारा आप्पू की पाठशाला की प्रथम वर्षगांठ का आयोजन ।

 Ranchi : आपनजन बंगाली संगठन द्वारा आप्पू की पाठशाला की प्रथम वर्षगांठ का आयोजन ।

हटिया, रांची, झारखंड ।

 आपनजन बंगाली संगठन, (सिंहमोड़) रांची द्वारा संचालित "आप्पु की पाठशाला" का विशेष आयोजन रविवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक संपन्न हुआ। यह पाठशाला झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के मार्गदर्शन और संरक्षण में चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य बांग्ला भाषा का प्रचार-प्रसार करना और नई पीढ़ी को मातृभाषा से जोड़ना है।

इस पाठशाला के लिए विशेष इसलिए भी रहा क्योंकि इसकी पहली वर्षगांठ पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष आरसी सरकार और सचिव जगत ज्योति रॉय ने अपने विचार साझा किए और इस प्रयास को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

विदित हो कि आप्पु की पाठशाला हर रविवार को नियमित रूप से चलाई जाती है, जहां न सिर्फ बच्चों को बांग्ला पढ़ना और लिखना सिखाया जाता है, बल्कि उनके लिए निःशुल्क किताबें, कॉपियां, पेंसिल आदि शैक्षणिक सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती हैं। यह पहल पूर्णतः निःशुल्क है और इसमें कोई शुल्क नहीं लिया जाता।

इस प्रयास से आसपास के इलाके के बच्चे, युवा और यहां तक कि बुजुर्ग भी बड़ी रुचि से जुड़ रहे हैं। लोगों में बांग्ला भाषा सीखने के प्रति उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। पाठशाला में कार्यरत शिक्षिकाएं भी पूरी निष्ठा के साथ निःशुल्क सेवा दे रही हैं, जो इस कार्य को और अधिक प्रभावशाली बना रही हैं।

श्री राय ने बताया कि यह प्रयास न केवल भाषा को जीवित रखने की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि सामुदायिक एकता और सांस्कृतिक पहचान को भी सुदृढ़ करता है।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ