Ranchi : रांची में सिरमटोली फ्लाईओवर पर खतरनाक स्टंट करने वाले युवक की हुई पहचान, बाइक बरामद।
रांची, झारखंड ।राजधानी रांची में नवनिर्मित कार्तिक उरांव (सिरमटोली) फ्लाईओवर पर बाइक से स्टंट करने वाले युवक की पुलिस ने पहचान कर ली है ।खुद को हंटर बताने वाला युवक, पुलिस के भय से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है।
दरअसल कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर बाइक बरामद किया है, लेकिन स्टंट करने वाला युवक फरार होने में कामयाब रहा । वहीं बाइक को जब्त कर सदर थाने में रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बाइक चलाने वाले युवक का नाम हंटर उर्फ राइडर उर्फ कासिफ है, कासिफ ने बाइक को दूसरे के घर में छिपाकर रखा था।अब पुलिस का मुख्य फोकस 'हंटर राइडर' कीमत गिरफ्तारी पर हैं।
कई तरह के विवाद और हंगामा के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महज़ तीन दिन पहले, 5 जून को ही सिरम टोली फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था। जिससे लोगों को जाम से राहत तो मिली, लेकिन उसी रात के समय फ्लाईओवर पर स्टंटबाज युवको ने अपना बसेरा बना लिया।
Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ