Ranchi : रांची पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और गैंगरेप मामले में दोषी आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

 Ranchi : रांची पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और गैंगरेप मामले में दोषी आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

रांची, झारखंड ।

 रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रातु थाना क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण और गैंगरेप के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । यह घटना 30 मई की देर रात को घटित हुई थी।

बताया जा रहा है कि पीड़िता ऑटो से रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकली थी। लेकिन ऑटो ड्राइवर ने उसे गंतव्य तक पहुंचाने के बजाय सुनसान इलाके की ओर मोड़ दिया। ऑटो में सवार आरोपियों ने उसे जंगल की ओर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया ।


पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है । वहीं विनय कुमार साव और बसंत कुमार साव नामक युवक पर नाबालिग को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप करने का आरोप है।

फिलहाल नाबालिग की मेडिकल जांच कराई जा रही है और पुलिस पीड़िता के बयान के आधार पर केस को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। प्रशासन का कहना है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।



Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ