Ranchi :*रांची के लापुंग में जमीन विवाद को लेकर पुलिस पर हमला, थाना प्रभारी को सिर पर लगी चोट, DIG सह एसएसपी ने अस्पताल पहुंचकर ली स्वास्थ्य की जानकारी*
*रांची, झारखंड ।
रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर चल रही ग्रामसभा के दौरान पुलिस पर हुए हमले में घायल थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव का हालचाल लेने पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक रांची चंदन कुमार सिन्हा राज हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत कर थाना प्रभारी व अन्य घायल जवान के समुचित इलाज का अनुरोध किया। इस दौरान कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय समेत कई अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लापुंग थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ग्रामसभा के दौरान जमीन विवाद को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में लापुंग थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव को सिर में गंभीर चोट लगी, जबकि एक अन्य सिपाही भी घायल हुआ है। प्राथमिक उपचार के बाद थाना प्रभारी को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया।
बेड़ो डीएसपी अशोक राम ने बताया कि लापुंग थाना क्षेत्र के ही कोईनारा गांव में एक जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए ग्रामीणों की बैठक चल रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी वहां किसी बड़े वारदात को अंजाम दे सकते हैं, ऐसे में लापुंग थाना प्रभारी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे थे। इसी बीच भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने ग्रामीणों को भड़का दिया और पुलिस की टीम पर अचानक हमला हुआ, जिसमें वे घायल हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लापुंग क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। रूरल एसपी सहित कई थाना प्रभारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि ग्रामीणों को बाहर से आए लोगों ने भड़काया है।
गौरतलब है कि इसी सप्ताह रांची के बेड़ो थाना पर करीब 200 से ज्यादा की संख्या में अज्ञात लोगों द्वारा हमला हुआ था। जांच के बाद सामने आया है कि इसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से आए लोगों की भूमिका थी। आशंका जताई जा रही है कि बेड़ो की घटना में शामिल तत्व ही लापुंग की घटना में भी सक्रिय थे। पुलिस प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ