Ranchi : माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस महेश नवमी महोत्सव 2025 का शुभारंभ ।

 Ranchi : माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस महेश नवमी महोत्सव 2025 का शुभारंभ  ।

रांची, झारखंड ।

 माहेश्वरी समाज के 5158 वां माहेश्वरी वंशोत्पति दिवस महेश नवमी पर आयोजित आठ दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ  स्थानीय  माहेश्वरी भवन में सुबह  स्कूटोथन के साथ शुरू  हुआ।  इस प्रतियोगिता के लिए फ्लैग ऑफ प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार मारू, सभा अध्यक्ष किशन साबू, महिला अध्यक्ष भारती चितलांगिया, युवा अध्यक्ष विनय मंत्री  ने किया। बुध्दिमत्ता की परख, समय की प्रतिबद्धता, शहर का ज्ञान प्रतिभागियों में कितनी है यह देखा गया । सभी  को सरकार द्वारा निर्देशित सड़क परिवहन के नियमों का पालन करना अनिवार्य था।  संयोजक साकेत बिहानी एवं अनमोल साबू ने बताया विजेताओं की घोषणा 2-3 दिन बाद  होगी।

*रक्तदान शिविर आयोजित*

नागरमल मोदी सेवा सदन के सहयोग से 9 बजे से रक्तदान महादान की शुरुआत हुई। कुल 108 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मौके पर लोगों के नेत्र जांच भी की गई। ‌  संयोजक बिपिन भाला, दिनेश काबरा, सरला चितलांगिया, नितेश सारडा, उत्सव मंत्री, शारडा लड्डा, रितिका सारडा थे।‌ 

रक्तदान शिविर में  दिखाया गया उत्साह, अतुलनीय रहा, रक्तदाताओं द्वारा प्रदत्त रक्त द्वारा अनेक मनुष्य के जीवन बचाने में सहायता मिलती  है।

*सुडूको* के संयोजक हार्दिक बिहानी एवं सोविक बोरा ने विजेता के रूप में खुशबू सोनी एवं उत्सव मंत्री का नाम घोषित किया। 

*शतरंज प्रतियोगिता* के सयोजक हिमांशु चितलांगिया एवं नयन बोरा ने बताया बच्चे बड़े  मिलाकर भाग  लिया। 

विनर्स (एबव16) अभिनव कल्याणी, उज्जवल साबू,  कृष्णा बिरला। विनर्स :अंडर (11-16) हीराश काबरा, आरव साबू, कृषव आगीवाल।  विनर्स अंडर 10 ह्रदन माहेश्वरी ।‌

*कैरमबोर्ड प्रतियोगिता* के सयोजक रौनक सारडा, कुणाल बोरा, राघव सारडा  थे।  विनर्स (एबव 16) संगीता बोरा, धीरेन्द्र राठी, हर्षित चितलांगिया |  विनर्स – (अंडर 16) दक्ष सोमानी, दिव्याश साबू , शौर्य माहेश्वरी। 

*फनअंताक्षरी* मे तेरह टीम ने पार्टिसिपेट किया। टीम के नाम  सुर, धुन,सरगम एवं ताल ।‌निर्णायक की भूमिका अनिल जी साबू एवं गोकुल जी मोहता ने निभाई। 

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक थे खुशबू साबू, रेखा माहेश्वरी, श्याम बिहानी ,अंकुर डागा। फन अंताक्षरी के विनर प्रथम रजनी बोरा  .काव्या माहेश्वरी, द्वितीय साखी बांगर... राधिका भाला,  तृतीय...पूजा सारडा, पूजा मंत्री सारडा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अशोक साबू एवं रश्मि मालपानी ने दी।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ