Latehar : कैमा ईंट भट्ठा से दो बालक व एक बालिका श्रमिक को विमुक्त कराया गया ।
लातेहार, झारखंड ।लातेहार जिले में बाल श्रम की रोकथाम हेतु उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं बाल संरक्षण आयोग भारत सरकार के निर्देशानुसार विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। बुधवार की दोपहर लगभग ढाई बजे सदर प्रखंड के विभिन्न ईंट भट्ठों, भवन निर्माण स्थलों, होटल-ढाबों एवं अन्य प्रतिष्ठानों में बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत जांच की गई। इस दौरान कैमा स्थित हीरा मार्का ईंट भट्ठा से दो बालक एवं एक बालिका श्रमिक को विमुक्त कराया गया। बच्चों को काम पर लगाए जाने के आरोप में नियोजक प्रकाश साहू के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।निरीक्षण के दौरान सभी प्रतिष्ठानों को अधिनियम के तहत “बाल श्रम निषेध” संबंधी सूचना बोर्ड प्रदर्शित करने की सख्त हिदायत दी गई।
इस अभियान में श्रम अधीक्षक दिनेश भगत, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी, श्रम कार्यालय के रंजीत कुमार व विजय सिंह, चाइल्डलाइन के जयमंगल पासवान एवं वेदिक सोसायटी से प्रेम प्रकाश शामिल रहे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ