Hazaribagh : *हजारीबाग के बड़कागांव में डेकोरेशन और पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक*
*हजारीबाग, झारखंड ।*
आज 10 जून 2025 दिन मंगलवार को हजारीबाग जिले के बड़कागांव में डेकोरेशन और पटाखों की दुकान में भीषण आग लग गई। बड़कागांव थाना क्षेत्र के मुख्य चौक पर मधुबन डेकोरेशन के घर व दुकान में भीषण आग लग गयी।
आग इतनी भयावह थी कि मधुबन डेकोरेशन से सटे राजेश गुप्ता और रोशन गुप्ता के दुकान तक आग की लपटें पहुंच गयी। इस आगलगी में 25 लाख रुपए की संपत्ति जल कर राख होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है।इस भीषण आग की चपेट में आने से घर में रखे सजावट के समान और लाखों रुपये के पटाखे जलकर खाक हो गये। पटाखों में आग लगते ही जोरदार धमाका हुआ और घर का छत फट गया। आतिशबाजी वाले पटाखे आसमान में फुहारे छोड़ने लगे। इस दौरान पूरा चौक काले धुएं के साये से ढक गया। तीन घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । बताया जा रहा है कि आग बुझाने तक लाखों का नुकसान हो चुका था।By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ