Rohtas : *राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में बिहार एवं झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने बिहार स्थित आदिवासी धरोहर स्थल रोहतास गढ़ किला का सौंदर्याकरण हेतू बिहार के उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा*
*रोहतास जिले के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक रूप से समृद्ध स्थल "रोहतास गढ़ किला"को बचाने की जिम्मेदारी हमारी :- दीपक प्रकाश*
रोहतास, बिहार ।बिहार के रोहतास जिले स्थित रोहतास किला आदिवासी समाज का न केवल एक अमूल्य धरोहर है, बल्कि यह आदिवासी संस्कृति और अस्मिता का प्रतीक है।
अतः इसको संरक्षित करना और विकसित करना हमारी जिम्मेदारी है। देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में में चल रही केंद्र सरकार देश की अनुसूचित जनजाति समाज की धार्मिक,सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए कृतसंकल्प है।
आदिवासी समाज के जिला परिषद् अध्यक्ष निर्मला भगत, विमल उरांव, पाहन संघ के अध्यक्ष गंगू पहान , चंद्रभूषण उरांव , रणजीत खलको, मनोज उरांव, श्याम नारायण उरांव, मोती उरांव, उपेन्द्र उरांव, सुमित उरांव, रूपासी गाड़ी, सन्नी टोप्पो , वीरेंद्र उरांव, अरविंद तिर्कीएवं सभी सदस्य, मुखिया संघ, पहान संघ, रातु प्रखण्ड प्रमुख एवं सभी पंचायत समिति सदस्य एवं केन्द्रीय आदिवासी छात्रसंघ का एक प्रतिनिधि मंडल बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी को एक पत्र लिख कर रोहतासगढ़ किले को संरक्षण और संवर्धन करने की मांग की।
श्री प्रकाश ने कहा कि वर्तमान में यह धरोहर स्थल उपेक्षा का शिकार है तथा इसके संरक्षण और सौदर्याकरण की आवश्यकता है।
बिहार एवं झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने पत्र के माध्यम से किले तक सुगम आवागमन हेतू सड़क व परिवहन व्यवस्था का सुदृढीकरण,किले की मरम्मत, परिसर की साफ-सफाई एवं सुरक्षा की उचित व्यवस्था, पर्यटन सूचना केन्द्र, डिजिटल गाइड प्रणाली और दर्शनीय पट्टों की स्थापना,
स्थानीय आदिवासी संस्कृति को प्रदर्शित करने हेतु संग्रहालय या सांस्कृक्तिक भवन,रोहतासगढ़ किले को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाय,रोहतासगढ़ आदिवासियों के ऐतिहासिक स्थल पर गेस्ट हाउस का निर्माण, रोहतासगढ़ किले पर बिजली, सार्वजनिक शौचालय एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था,क्षेत्रिय युवाओ को पर्यटन से जोड़ने हेतु प्रशिक्षण व रोजगार योजनाएँ।
इस प्रस्ताव के क्रियान्वयन से न केवल यह ऐतिहासिक धरोहर संरक्षित होगी, बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा, साथ ही स्थानीय समुदाय को समाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त होने का अवसर प्राप्त होगा।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आश्वास्त किया कि रोहतासगढ़ किले के विकास के लिए टीम गठित कर आवश्यक विकास किया जाएगा lइस सुअवसर पर विकास आयुक्त भी मौजूद रहें l
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ