Latehar : बालूमाथ बस स्टैंड में 11 दुकानों और पीसीसी फर्श कार्य का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी के कर-कमलों द्वारा किया गया।
लातेहार, झारखंड ।लातेहार जिला अंतर्गत बालूमाथ प्रखंड के बस स्टैंड परिसर में सोमवार को 11 दुकानों के निर्माण कार्य एवं पीसीसी फर्श कार्य का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण और गर्व का क्षण बताया।
उन्होंने कहा कि यह योजना केवल एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि बालूमाथ के सामाजिक और आर्थिक विकास की दिशा में एक अच्छी पहल है। जहां एक ओर स्वच्छ और सुसज्जित बस स्टैंड की सुविधा आम जनता को मिलेगी, वहीं दूसरी ओर नई दुकानों के निर्माण से युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ