Latehar : धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में किशोर व बाल संसद चुनाव संपन्न, शपथ 9 मई को।
*लातेहार, झारखंड ।*
जिले के धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार को प्रांतीय योजनानुसार किशोर व बाल संसद के तहत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी, वरिष्ठ आचार्य ओंकारनाथ सहाय, किशोर भारती प्रमुख कपिल देव प्रमाणिक और बाल भारती प्रमुख धर्म प्रकाश प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन के साथ किया गया।
आचार्य ओंकारनाथ सहाय ने बताया कि यह प्रक्रिया विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, व्यवहार कुशलता के विकास हेतु होती है। संसद गठन हेतु किशोर भारती, बाल भारती, शिशु भारती और कन्या भारती वर्गों में मंत्रिमंडल और विभागों का गठन किया गया। किशोर भारती में 40 उम्मीदवारों में से 17 भैया-बहनों का चयन हुआ, वहीं बाल भारती में 45 में से 30 का चयन किया गया।चुनाव में कुल 370 विद्यार्थियों ने मतदान किया। वैलेट पेपर द्वारा वोटिंग और मतदान बूथ की मॉनिटरिंग विद्यालय कर्मियों द्वारा की गई।
प्रधानाचार्य मुखर्जी ने बताया कि यह संसद विद्या भारती की योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के गुणात्मक विकास का माध्यम है।
बाल भारती प्रमुख धर्म प्रकाश प्रसाद ने बताया कि 9 मई को वंदना सभा में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई जाएगी तथा पूर्व सत्र की संसद को औपचारिक रूप से भंग किया जाएगा।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ