Ranchi : बरियातू में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ । *शोभायात्रा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय व कांग्रेस नेत्री यशस्विनी सहाय। *सुप्रसिद्ध कथा वाचक निर्माण मोहा दास का प्रवचन सुनने भक्तों की उमड़ी भीड़ ।

 Ranchi : बरियातू में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ ।

*शोभायात्रा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय व कांग्रेस नेत्री यशस्विनी सहाय।

*सुप्रसिद्ध कथा वाचक निर्माण मोहा दास का प्रवचन सुनने भक्तों की उमड़ी भीड़ ।

रांची, झारखंड ।

रांची शहर के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी स्थित गुलमोहर पार्क के निकट (सीताराम महावीर मंदिर के पीछे) श्री नारायण ज्योति सेवा ट्रस्ट के संस्थापक आचार्य राधेश्याम बाबा के सानिध्य में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ गुरुवार (आठ मई) को हुआ। इस अवसर पर गुरुवार को प्रातः भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस नेत्री यशस्विनी सहाय सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 

सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्रीमान निर्माण मोहा दास द्वारा शाम चार बजे से भक्तों/श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का रसपान कराया गया। 

 14 मई तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक भक्तगण भागवत कथा ज्ञान की गंगा में गोते लगाएंगे।  

 आयोजन समिति ने श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में श्रद्धालुओं से काफी संख्या में शामिल होने की अपील की है। 

उक्त जानकारी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ आयोजन समिति के संरक्षक/संयोजक व जाने-माने समाजसेवी सुधीर सहाय ने दी।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ