Latehar : दादा-दादी व नाना-नानी सम्मान समारोह , बच्चों के लिए अनुभव का खजाना : प्रधानाचार्य उत्तम मुखर्जी ।
*लातेहार, झारखंड ।*
धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में विद्या भारती की योजना के अंतर्गत दिन बृहस्पतिवार को दादा-दादी व नाना-नानी सम्मान समारोह को आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडे, जिला संचालक अनिल कुमार ठाकुर, पूर्व प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी और वर्तमान प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। वरिष्ठ आचार्य ओंकारनाथ सहाय ने अतिथियों का परिचय कराया।
समारोह में बच्चों ने पारंपरिक ढंग से अपने बुजुर्गों का सम्मान किया। उनके पैर धोए, तिलक लगाया, माला पहनाई और मिठाई खिलाकर अंगवस्त्र भेंट किया। प्रधानाचार्य उत्तम मुखर्जी ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी हैं और इसकी नींव बचपन से ही डालनी चाहिए।उन्होंने वृद्धाश्रमों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की। जिला संचालक ठाकुर ने विद्या भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि यह कार्यक्रम समाज को जोड़ने का प्रयास है।छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत और नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। बुजुर्गों ने विद्यालय की नैतिक शिक्षा की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन रजनी नाग ने तथा धन्यवाद ज्ञापन गीता कुमारी ने किया। इस कार्यक्रम में कुल 100 भैया बहनों के दादा-दादी व नाना नानी उपस्थित हुए।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ