Ranchi : रांची के चान्हो सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों को पकड़ा, जिसमें तीन आरोपी नाबालिग।
रांची, झारखंड ।राजधानी रांची के चान्हो में एक नाबालिग छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के पांच आरोपी पकड़े गए हैं । उन पांच आरोपियो में से तीन नाबालिग हैं, उन तीनों को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया, जबकि अन्य दो आरोपी पंकज उरांव और मनीष उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
सामूहिक दुष्कर्म की शिकार नाबालिग लड़की ने आठ मई को रांची के चान्हो थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी। दर्ज एफआईआर में नाबालिग ने यह बताया था कि वह अपने नाबालिग प्रेमी के बहकावे में आकर उसके साथ घूमने के लिए गई थी, जहां साजिश के तहत उसके प्रेमी ने अपने अन्य चार दोस्तों को वहां बुला लिया और फिर जान से मारने की धमकी देकर एक सुनसान जगह पर ले जाकर पांचों ने बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।
रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का कार्य किया गया। मामले में टीम ने बेहतर कार्रवाई करते हुए टेक्निकल सेल की मदद से पांचों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ