Ranchi : रांची में ब्राउन शुगर बेचने वाले एक युवती सहित चार ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार ।
रांची, झारखंड ।राजधानी रांची की पुलिस ने ड्रग्स बेचने वाले चार पैडलर को गिरफ्तार किया है । इनमें सासाराम गैंग के दो सदस्य भी शामिल है । इसमें एक लड़की भी शामिल है । दो पैडलर को पुरानी रांची के नूर नगर और सुखदेवनगर थानाक्षेत्र के बिड़ला मैदान से गिरफ्तार किया है।
डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है, इस कार्रवाई में पहली छापेमारी कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में नूर नगर में हुई है।
पुलिस की टीम ने मकान मालिक अहसन जुनैद के घर पर उनकी मौजूदगी में सेजल खान के कमरे में छापेमारी की। उसके कमरे में सूरज कुमार नामक एक लड़का भी मौजूद था। उसकी पहचान बिहार के रोहतास में मौजूद करहगर थाना के बड़की खरारी गांव निवासी के रुप में हुई है, दोनों के पास से 110 ग्राम ब्राउन शूगर और साढ़े चार लाख रु. बरामद हुए हैं. दोनों ने पुलिस को बताया है कि उनके बीच प्रेम प्रसंग है और वे लंबे समय से सासाराम से ब्राउन शुगर लाकर रांची में बेचते आ रहे हैं।
दूसरी कार्रवाई कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में सुखदेवनगर थानाक्षेत्र के बिड़ला मैदान में हुई। यहां पुलिस ने रातू रोड निवासी विशाल मित्तल और हिन्दपीढ़ी निवासी आरिफ इकबाल को गिरफ्तार किया है । दोनों के पास कुल 13 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ है। दोनों ने स्वीकार किया कि वे बिहार के सासाराम से ब्राउन शूगर खरीदकर लाते हैं और रांची में हिन्दपीढ़ी, हरमू मैदान, विद्यानगर, मधुकम क्षेत्र में घूम-घूमकर बेचते हैं।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ