Jamshedpur : *जनता की पुकार जहां से आती हैं, वहां जनता की आवाज़ बुलंद करने शुभम सिन्हा पहुंचते*
जमशेदपुर, झारखंड ।दिनांक 21 तारीख से लगातार बिरसानगर बस्ती के फोन आने के बाद पूर्वी की जनता बिरसानगर की पुकार पे सपा प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता युवजन सपा के शुभम सिन्हा जनता के बीच पहुंचे । आज शुक्रवार की सुबह, यहां जनता के द्वारा जाना कि ठेकेदार आशुतोष के द्वारा बस्ती वासी को गलत और मनमाना तरीके से व आधा अधूरा फुटपाथ निर्माण करके दिया गया है, जिसमें टाइल्स की गुणवत्ता में भी ख़राबी पाई गई है, जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती हैं, ख़ास कर बस्ती के छोटे बच्चे की ज़िंदगी के लिए ख़तरनाक भी हो सकती हैं, जो दिन में 5 बार आना जाना करते हैं।
*इस पर शुभम सिन्हा ने पूर्वी विधायक को विधायक की गरिमा बनाने की नसीहत दी और इस तरह के मनचले ठेकेदार को काम विधि पूर्वक करने की मांग किया क्योंकि उस ठेकेदार का पूर्वी विधायक का नाम लेना सीधे फोन पे कार्यप्रणाली के दरमियान या साफ साफ बस्ती वासी मै खौफ ओर डर का माहौल पैदा करता हैं ।*
शुभम सिन्हा ने जिला उपायुक्त से अपील की इस तरह की भ्रष्ट ठेकेदार का लाइसेंस रद्द हो ओर बस्ती वासी का मूल भूत सुविधा जो कि अभी रोड फुटपाथ हैं उसे अविलंब निर्माण कराया जाए बस्ती वासी के लिए ।
*शुभम सिन्हा ने 72 घंटा का समयसीमा ठेकेदार आशुतोष को दिया उसमे निर्माण कार्य खत्म करे अथवा 72 घंटा के बाद पूरे बस्ती वासी उठ के जिला उपायुक्त के पास इंसाफ के जाएंगे ओर मनचले ठेकेदार को लाइसेंस रद्द के लिए अपील करेंगे*
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ