Ranchi : *रांची के जेवरात दूकान में दिनदहाड़े लाखों की लूट, दुकान मालिक घायल, गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू किया अभियान*

 Ranchi : *रांची के जेवरात दूकान में दिनदहाड़े लाखों की लूट, दुकान मालिक घायल, गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू किया अभियान*

*रांची, झारखंड ।*

 राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप पर 4 हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने न केवल लाखों रुपये के सोने के गहने लूटे, बल्कि विरोध करने पर दुकान के मालिक को भी घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। 

ब्लॉक चौक स्थित जय हिंद ज्वेलर्स में जैसे ही 4 अपराधी पहुंचे, उन्होंने हथियार दिखाकर दुकान के मालिक सुधीर कुमार सोनी को धमकाया और लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर अपराधियों ने सुधीर कुमार सोनी पर हमला किया, जिसमें वो घायल हो गए। इसी बीच अपराधियों ने दुकान में फायरिंग भी की और वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार हो गए।

इसकी सूचना ओरमांझी थाने को जब दी गई तो  दलबल के साथ थाना प्रभारी वहां पहुंचे और जांच शुरू कर दी। वहीं रांची ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। ताकि अपराधियों की पहचान हो सकें और गिरफ्तारी के लिए सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।



Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ