Ranchi Mock Drill : सायरन बजने के साथ ही शुरू हुआ रांची के मेकॉन में मॉक ड्रिल ।

Ranchi Mock Drill : सायरन बजने के साथ ही शुरू हुआ रांची के मेकॉन में मॉक ड्रिल ।

रांची, झारखंड ।

 युद्ध के समय किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए राजधानी रांची में मॉक ड्रिल की शुरुआत कर दी गई है. रांची के मेकॉन में यह सुरक्षा ड्रिल शुरू की गई । 

गौरतलब है कि मॉक ड्रिल को लेकर रांची जिला प्रशासन की ओर से पहले ही एडवाइजरी जारी की गई थी. इस संदर्भ में रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने डोरंडा क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा था कि मॉक ड्रिल सिर्फ नागरिक सुरक्षा के लिए एक अभ्यास है।
उपायुक्त ने कहा कि हम जिलेवासियों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और भाग लेने वाले अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करें। यह एक पूर्व निर्धारित और नियंत्रित अभ्यास है, जिसका उद्देश्य जन जागरूकता और अंतर-एजेंसी आपदा प्रतिक्रिया को मजबूत करना है।
गौरतलब है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के आलोक में ऑपरेशन अभ्यास के तहत आपदा की स्थिति में नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है।





By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ