Operation Sindoor : भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत की गई कार्रवाई सराहनीय - सुबोधकांत सहाय ।

 Operation Sindoor : भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत की गई कार्रवाई सराहनीय - सुबोधकांत सहाय ।

रांची, झारखंड ।

 पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के विरुद्ध भारत की कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने बुधवार को रांची स्थित अपने आवासीय कार्यालय पर पत्रकारों को दिए एक वक्तव्य में कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई किया जाना स्वागत योग्य कदम है। 

 श्री सहाय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई के बाद देश के सभी समुदाय के लोग एक साथ होली-दीवाली जैसे त्योहारों की तरह जश्न मना रहे हैं।  पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब देने के लिए देशवासियों ने एकजुटता का जो परिचय दिया है यह काबिले तारीफ है।

 हमारी सेवा के जांबाज जवानों ने आतंकियों के घर में घुसकर कार्रवाई की है। 

उन्होंने कहा कि हमारा इतिहास भी रहा है कि दुश्मनों को खदेड़ कर उसके घर में घुसकर करारा जवाब देते रहे हैं। श्री सहाय ने कहा कि भारत आतंकवाद की जड़ें नेस्तनाबूद करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा।

 उन्होंने सेना के पराक्रम का सम्मान करते हुए कहा कि भारत की धर्मनिरपेक्षता और एकता पर दुश्मन देश यदि आंख दिखाएगा तो हमारी सेना द्वारा उसे करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी ने हमारे सिंदूर को ललकारा तो हम सब मिलकर इसका जवाब देंगे। पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि भारत की बेटियों के सिंदूर से खेलने की सजा उसे बहुत महंगी पड़ेगी। 

 श्री सहाय ने भारतीय सेना की इस कार्रवाई की भूरि-भूरि प्रशंसा की।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ