Latehar : 10 लाख इनामी JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत एक उग्रवादी मुठभेड़ मे ढ़ेर ।
*लातेहार , झारखंड ।*
लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में झारखंड जनसंघर्ष मुक्ति मोर्चा (JJMP) का सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत एक उग्रवादी मारा गया।दूसरे उग्रवादी की पहचान प्रभात लोहरा के रुप में हुई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस अभियान में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की टीम शामिल थी।
इचवार जंगल में पुलिस व जेजेएमपी उग्रवादी दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी और जेजेएमपी का सुप्रीमो पप्पू लोहरा और पांच लाख का इनामी प्रभात लोहरा मारा गया। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि पप्पू लोहरा अपने संगठन के सदस्यों के साथ इचावार के जंगल में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों और सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया।सर्च अभियान के दौरान उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत दो उग्रवादी मारा गया।इस मुठभेड़ मे जेजे एमपी का एक उग्रवादी घायल हुआ है।
जिसका इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है।जबकि एक पुलिस जवान सैट वन का अबद सिंह को बांह में गोली लगी है।जिसे प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है।पुष्टि डीआईजी पलामू ने की है।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha




0 टिप्पणियाँ