Gola : गोला बीडीओ ने बेटुलकला पंचायत का किया दौरा, विभिन्न योजनाओं का किया गया निरीक्षण ।

 Gola : गोला बीडीओ ने बेटुलकला पंचायत का किया दौरा, विभिन्न योजनाओं का किया गया निरीक्षण ।

गोला, रामगढ़, झारखंड ।

शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला, डॉ. सुधा वर्मा द्वारा बेटुलकला पंचायत के बेटुलकला के आँगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों से वहाँ मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली गयी तथा आँगनवाड़ी में संधारित सेविका / सहायिका उपस्थिति पंजी, बच्चों के उपस्थिति पंजी तथा टीएचआर पंजी का निरीक्षण किया गया एवं सेविका को ससमय आँगनबाड़ी केन्द्र खोलने एवं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने का निदेश दिया गया। तत्पश्चात बेटूलकला पंचायत भवन का निरीक्षण किया तथा पंचायत में संधारित विभिन्न पंजियों एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा इनमें पायी गयी कमियों को दूर करने के लिए संबंधित  पंचायत के पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक को दिशा निर्देश दिया गया। आवास की योजना के लाभुकों को आवास निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया, साथ ही आवास के कार्य के उपरांत सेल्फ जियो टैग करने के लिए भी निदेश दिया गया।


उपस्थित ग्रामीणों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना तथा किसान क्रेडिट कार्ड के संर्दभ में भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य  रेखा सोरेन, ग्राम पंचायत बेट्लकला के मुखिया - जाकिर अख्तर, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी महेश्वर महतो, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी  कामाख्या प्रसाद, प्रभारी प्रखण्ड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अरबिन्द महतो,  प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अनिल महतो, प्रखण्ड समन्वयक (आवास)  मनोज कुमार, सहायक अभियंता (मनरेगा) विवेक कुमार, कनीय अभियंता (मनरेगा)  रमेश बेदिया, कम्प्यूटर ऑपरेटर अनीस अनवर, तथा काफी संख्या में आम ग्रामीण उपस्थित थे।




Report By Sujit Sinha (Gola, Ramgarh, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ