India - Pakistan Tension : पाक को आज जवाब दिया, फिर हमला किया तो अंजाम भुगतेगा - भारत की चेतावनी ।
भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार रात जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक कम से कम 15 शहरों में सैन्य ठिकानों को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की है। हालांकि भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने इन हमलों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। भारत ने जवाबी कार्रवाई में लाहौर की वायु रक्षा प्रणाली को भी मिट्टी में मिला दिया।रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया है कि पाकिस्तान की नष्ट की गई मिसाइलों और ड्रोन के मलबे को बरामद किया जा रहा है जो पाकिस्तानी हमलों का प्रमाण है। बयान में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पार से कुपवाड़ा, बारामुला, उरी, पुुंछ, मेंधर और राजौरी सेक्टरों में बिना किसी उकसावे के फायरिंग तेज कर दी है जिसमें मोर्टारों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इस फायरिंग में 16 निर्दोष लोगों की मौत हो गई है जिनमें तीन महिला और पांच बच्चे शामिल हैं।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर आतंक के खिलाफ बड़ी जंग छेड़ दी है। भारत ने पाक और पाक अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया है कि इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। वहीं यह ऑपरेशन अब भी जारी है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ