Ramgarh : जमीन पर कब्जा दिलाने को लेकर आदिवासी करमाली परिवार बैठा आमरण अनशन पर ।

 Ramgarh : जमीन पर कब्जा दिलाने को लेकर आदिवासी करमाली परिवार बैठा आमरण अनशन पर ।

गोला, रामगढ़, झारखंड ‌।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृह प्रखंड क्षेत्र के गोला प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में हुप्पू पंचायत के खोखा ग्राम के आदिवासी करमाली परिवार के कई महिला-पुरुष सहित छोटे छोटे बच्चों संग पीड़ित परिवार के लोग खतियानी जमीन पर कब्जा दिलाने को लेकर बुधवार से अनशन पर बैठ गए है। वहीं पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि पिछले तीन-चार वर्षों से अंचल कार्यालय, एसडीओ कार्यालय और उपायुक्त कार्यालय का चक्कर काट रहे है, लेकिन न्याय नहीं मिल रही है। यहाँ से वहाँ दर- दर भटक रहे हैं हमारी कोई सुध लेने वाला नहीं है। राज्य में आदिवासी  की सरकार है तथा मुख्यमंत्री आदिवासी हैं फिर भी हमारा कोई भी सुनने वाला नहीं है। इधर अनशन में बैठे महिला पुरुष का कहना है कि ज़ब तक जिला

प्रशासन न्याय नहीं दिलाती है तब तक हमलोग अनशन पर बेठे रहेंगे। जबकि इससे पूर्व रामगढ़ उपायुक्त, एसडीओ, सीओ को लिखित शिकायत कर चुके है। यदि इस धरने के माध्यम से जिला प्रशासन और सरकार हमारी माँगों पर विचार नहीं करती है तो हमलोग यहीं इसी कार्यालय में अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेंगे। बताते चलें कि इन आदिवासी परिवारों के लोगों का अबुआ आवास योजना एक वर्ष पूर्व ही सरकार के द्वारा स्वीकृति हुई है। लेकिन दबंगों के द्वारा खतियानी जमीन में विवाद उत्पन्न कर दिया गया है। जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना बनाने में परेशानी हो रही है। धरने में शंकर करमाली, मुन्ना, पवन, प्रमोद, आकाश, संतोष, विकास, कृष्णा, पुनम देवी, चूमा देवी, पूर्णिमा, खुशबू, परि, बालो, प्रियंका, बुधनी, हेमंती, भारती आदि शामिल है।



Report By Sujit Sinha (Gola, Ramgarh, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ