Gola : गोला प्रखंड सभागार में "बीज दिवस" के अवसर पर कृषक वैज्ञानिक अन्तर्मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।
गोला, रामगढ़, झारखंड ।रविवार को "बीज दिवस" के अवसर पर आयोजक- कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा), रामगढ़ के द्वारा प्रखंड कार्यालय गोला के सभागार कक्ष में कृषक वैज्ञानिक अंतर्मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़ के कृषि वैज्ञानिक के द्वारा खरीफ के तहत धान, मक्का, मोटा अनाज एवं अन्य फसलों की वैज्ञानिक तकनीकों से खेती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रखंड के कृषकों को दिया गया। इस कार्यक्रम में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक ममता देवी, अध्यक्ष जिला परिषद रामगढ़, सुधा देवी, राजीव जायसवाल, जिला सांसद प्रतिनिधि, प्रीतम कुमार झा, सांसद प्रतिनिधि (प्रखंड स्तर), जिला परिषद सदस्य- रेखा सोरेन, सरस्वती देवी एवं जलेश्वर महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. सुधा वर्मा, प्रधान-सह-वरीय वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र रामगढ़, प्रखंड प्रमुख गीता देवी, उप प्रमुख सह् अध्यक्ष कृषक सलाहकार समिति विजय ओझा एवं कृषि, आत्मा एवं प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी, प्रखंड गोला के कृषक मित्र एवं प्रखंड के महिला एवं पुरुष कृषकों ने भाग लिया।
मौके पर विधायक ममता देवी ने किसानों को मोटे अनाज की खेती पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी साथ ही विधायक द्वारा किसान समृद्धि योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह किसानों के लिए अत्यंत ही उपयोगी साबित हो रहा है, अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ लें।
जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा कृषकों को उन्नत एवं परिष्कृत बीजों का उपयोग करने का सुझाव दिया।
प्रखंड प्रमुख गीता देवी ने कृषकों को पारंपरिक खेती से आधुनिक खेती की ओर अग्रसर होने की बात कही।
सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसान उत्पादन के साथ प्रसंस्करण का भी कार्य करें ताकि उनके फसल उत्पादन का अधिक से अधिक लाभ मिल पायेगा।
Report By Sujit Sinha (Gola, Ramgarh, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ