RANCHI,JHARKHAND#*मुकदमा दर्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई करे सरकार....बाबूलाल मरांडी*

 RANCHI,JHARKHAND#*मुकदमा दर्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई करे सरकार....बाबूलाल मरांडी*

रांची, झारखंड ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को नौटंकीबाज करार दिया है।

श्री मरांडी ने कहा कि फ्लाईओवर रैंप निर्माण का विरोध कर रहे आदिवासियों पर मुकदमा फिर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश बढ़िया नौटंकी है। 

कहा कि पहले तो सरहुल पर्व मनाने वालों को डराने के लिये उनपर एफ़आइआर करो। फिर सहानुभूति बटोरने के लिये इस एफ़आइआर पर कोई किसी पर कारवाई नहीं करने का निर्देश देकर विज्ञप्ति जारी कर दो। 

कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को  अगर  सही में सरहुल पर्व की भावना का  एहसास है तो सबसे पहले उन पुलिस वालों को निलंबित कर कठोर कार्रवाई करिये जिन्होंने ये एफ़आइआर किया है। अगर यह एफ आई आर उनके आदेश से दर्ज नहीं हुआ है तो..!!


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ