RANCHI,JHARKHAND#कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व.हरिशंकर पत्रलेख का पार्टी के प्रति समर्पण अनुकरणीय : सुबोधकांत सहाय ।

 RANCHI,JHARKHAND#कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व.हरिशंकर पत्रलेख का पार्टी के प्रति समर्पण अनुकरणीय : सुबोधकांत सहाय ।

रांची, झारखंड ।

 पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने झारखंड सरकार के पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के पिता व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिशंकर पत्र लेख के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय ही नहीं अविस्मरणीय भी है। उन्होंने कहा कि स्व.पत्रलेख कांग्रेस पार्टी के  समर्पित कार्यकर्ता के रूप में रहे। जीवन पर्यंत उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए काम किया। जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सामाजिक गतिविधियों में भी वह बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता  निभाते थे। उनके निधन से कांग्रेस पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। 

 श्री सहाय ने दिवंगत की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ