MANOJ KUMAR DEATH#नहीं रहे दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस..!!
हिंदी सिनेमा के दिग्गज भारत के दिग्गज अभिनेता और दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे और शनिवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली। मनोज कुमार ने अपनी फिल्मों में देशभक्ति को खास पहचान दी । इसकी के चलते उन्हें 'भारत कुमार' के नाम से भी जाना जाता था। उनका फिल्मी सफर 1957 में शुरू हुआ और उन्होंने "शहीद," 'उपकार', 'पूरब और पश्चिम', "रोटी,कपड़ा और मकान', 'दस नंबरी', और'क्रांति' जैसी कई यादगार फिल्में दीं। यही नहीं, भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए मनोज कुमार को 1992 में पद्मश्री तथा 2015 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ