Ranchi : डीपीएस रांची की छात्रा अल्विका राज ने जेईई-मेन में 99.93 प्रतिशत अंक प्राप्त की।
रांची, झारखंड ।रांची के वसुंधरा क्रेस्ट, पटेल नगर रोड नंबर 10, हटिया निवासी जितेश कुमार प्रियंकल व श्रीमती ऋचा की सुपुत्री अल्विका राज ने जेइइ मेन्स परीक्षा में 99.93 प्रतिशत अंक लाकर शानदार सफलता हासिल की है। अल्विका ने डीपीएस, रांची से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। वर्तमान में वह कोटा राजस्थान में जेईई एडवांस की तैयारी कर रही है। अल्विका राज की सफलता पर उनके परिजनों, शिक्षकों, शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ