Ramgarh : गोला में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने पहलगाम में मारे गये पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि।
◆बजरंगियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पाकिस्तान को दी खुली चुनौती।
◆विरोध मार्च निकालकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का पुतला दहन किया।
गोला, रामगढ़, झारखंड ।जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान परस्त जिहादी आतंकवादियों के द्वारा कि गए हमले में 28 हिन्दू पर्यटकों की मौत और एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल गोला प्रखंड के द्वारा शनिवार को गोला में पहलगाम में हुए आंतकी हमले में मारे गये 28 हिंदू पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यकर्ताओं के द्वारा गोला थाना के समीप डाक बंगला से गोला डीवीसी चौक तक पैदल विरोध मार्च निकाला गया साथ ही गोला डीवीडी चौक में जिहादी आतंकवादियों तथा आंतकवाद को संरक्षण एवं पोषण देने वाला देश पाकिस्तान के खिलाफ "पाकिस्तान मुर्दाबाद" का नारा लगाते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का विरोध किया गया। इसके साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का पुतला दहन किया गया। बजरंगियों ने "पाकिस्तान मुर्दाबाद" का नारा लगाते हुए पाकिस्तान को खुली चुनौती दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप बजरंग दल रामगढ़ जिला संयोजक भागीरथ पोद्दार और बजरंग दल रामगढ़ जिला मिलन केंद्र प्रमुख महेंद्र ठाकुर एवं मंत्री छोटू वर्मा उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान का विरोध किया।बजरंग दल रामगढ़ जिला संयोजक भागीरथ पोद्दार ने कहा कि पाकिस्तान जिहादी आतंकवाद का जन्मदाता है, जिस तरह पाकिस्तान के जिहादी आतंकवादियों ने पहलगाम में निर्दोष 28 हिन्दू पर्यटकों को धर्म पुछकर और कपड़ें उतरवाकर गोली मारकर हत्या किया है। उसका बदला भारतीय सेना बहुत जल्द पाकिस्तान से लेगी और पाकिस्तान को सबक सिखायेगी। पाकिस्तान के जिहादी आतंकवादियों ने सिर्फ हिन्दू पर्यटकों को ही निशाना बनाया। मौके पर विहिप प्रखंड मंत्री अभिषेक खत्री, सह मंत्री शिवा प्रजापति, बजरंग दल प्रखंड संयोजक रामा करमाली, सह संयोजक अनिकेत कुमार, गौरक्षा प्रमुख आशीष शर्मा, प्रखंड अखाड़ा प्रमुख सनी महतो, सत्संग प्रमुख सुभाष नायक, सिकंदर महतो, अमन कुमार, राॅकी नायक, जितेंद्र साव, उज्जवल चक्रवर्ती सहित अन्य मौजूद थे।
Report By Sujit Sinha (Gola, Ramgarh, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ