Latehar : आतंकी हमले के विरोध में राजद ने निकाला कैंडल मार्च ।
लातेहार, झारखंड ।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा शनिवार शाम कैंडल मार्च निकाला गया।
राजद जिलाध्यक्ष प्रवेश यादव के नेतृत्व में यह मार्च खेल स्टेडियम से शुरू होकर बस स्टैंड होते हुए समाहरणालय पहुंचा, जहां शहीदों को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
प्रवेश यादव ने कहा कि आतंकवाद अब बर्दाश्त से बाहर हो चुका है, आतंकियों को जड़ से खत्म करने का समय आ गया है। उन्होंने पहलगाम में पर्यटकों की पहचान पूछकर की गई हत्या को अमानवीय और शर्मनाक बताया। जिला उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने कहा कि कश्मीर में अब भी पाक समर्थित स्लीपर सेल सक्रिय हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है।
उन्होंने तत्काल निर्णय लेकर आतंकवाद पर कठोर प्रहार कीमांग की। घटना पर आक्रोश व्यक्त करने के लिए कैंडल मार्च में संतोष यादव, प्रीत लाल यादव, विश्वनाथ उरांव, निजाम अंसारी, दीपक यादव, अजीत श्रीवास्तव, दीपक यादव, विपिन यादव, वुहाब मियां, सुरेश सिंह, मिठू लोहरा, सुरेंद्र प्रजापति, सुरेश सिंह, बबलू गिरि, मनोज यादव, विनय कुमार,
अजय कुमार गुप्ता, सतेंद्र यादव, अजय कुमार यादव, बलराम यादव, रियाज अंसारी, अंकित यादव, लालदेव गंझू, फोनू गंझू, चंदन कुमार, चन्द्रदेव सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ