Ramgarh : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को झारखंड सेवा समिति ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि । ◆पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों और उन्हें सरक्षण देने वालों पर सरकार करे कड़ी कार्रवाई की मांग । ◆हम आतंकवादियों की इस कृत्य की निंदा करते हैं : अमित कुमार सिन्हा।

Ramgarh : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को झारखंड सेवा समिति ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि ।

◆पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों और उन्हें सरक्षण देने वालों पर सरकार करे कड़ी कार्रवाई  की मांग ।

◆हम आतंकवादियों की इस कृत्य की निंदा करते हैं : अमित कुमार सिन्हा।

रामगढ़, झारखंड ।

 झारखंड सेवा समिति के तत्वाधान में गुरुवार को देर शाम सुभाष चौक के समीप श्रद्धांजलि सभा का आयोजन  किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ने और संचालन रंजन फ़ौजी ने किया. मौके पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ने कहा की हम आतंकवादियों के इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं. कहा की आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर किया गया यह हमला समूची मानव जाति को झकझोर देने वाला है. वहीं उपाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद गुप्ता उर्फ नंदू बाबू ने कहा की वर्तमान समय में हमारा देश विश्व शांति के मार्ग पर चलते हुए प्रगति पथ पर अग्रसर है. इसलिए आतंवादियों ने इस घटना के मध्यम से हमारे देश की शांति को भंग करने का प्रयास किया है. वही सहसचिव मनोज कुमार मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि आतंकवादी अपने मंसूबों में सफल नहीं होंगे। उन्होंने मांग किया की सरकार को पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों और उन्हें सरक्षण देने वालों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में आतंकवादी ऐसे किसी घटना को अंजाम देने की हिम्मत नही कर सकें. जबकि संचालन करते हुए सचिव रंजन फौजी ने कहा की झारखंड सेवा समिति पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है. संस्था के कोषाध्यक्ष अजीत कुमार जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संवेदना हमले में मारे गए पर्यटकों के परिजनों के साथ है. दुख की इस घड़ी में पूरा हमले में मारे गए मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है. धन्यवाद ज्ञापन रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अनूप सिंह ने किया. इस मौके पर नन्दकिशोर गुप्ता, मनोज कुमार मंडल, अधिवक्ता आनंद सिंहा, दीपक कुमार सिंहा, मनोज चतुर्वेदी, इंदरपाल सिंह सैनी, राजेश प्रसाद, अजीत कुमार जायसवाल, अशोक कुमार महतो, कृष्णा ठाकुर, रूपेश गुप्ता, विकास मंडल, विनोद साहू अरविंद अग्रवाल, जीतू अग्रवाल , जितेंद्र कुमार, निशांत गुप्ता, आनन्द प्रताप सिंह, उमेश सिंह, शीतल सिंह,सोनी कुमारी, कीर्ति गौरव, श्याम सुंदर अग्रवाल, मोजन ठाकुर, ममता देवी, पवन साहू श्रीकांत साहू हरेंद्र साह, सन्तोष कुमार कमल बगड़िया, ललन, जितेन्द्र प्रसाद डब्लू, बलराम साहू धीरज साहू विनोद जायसवाल धीरेंद्र साहू, महेश साव, मोहम्मद अयूब, मोहम्मद आदिल, दानिश कुरेशी, आरिफ कुरैशी, बनी गांधी, मनमोहन सिंह लांबा, मिस्टर खान, आदिल खान राजू खान, पिंटू अग्रवाल, सलाउद्दीन, रसीद, संतोष कुमार साहू, लालन कुमार, सिकंदर पाण्डेय, भीम बहादुर गिरी, हिमांशु कुमार, संजय थापा आदि उपस्थित थे।



Report By Sujit Sinha (Ramgarh, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ