RANCHI,JHARKHAND#ब्राउन शुगर कारोबार में पूर्व जवान समेत तीन गिरफ्तार..!!
रांची, झारखंड ।ब्राउन शुगर कारोबार में शामिल झारखंड पुलिस का जवान समेत तीन व्यक्ति गिरफ्तार । कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए जैप का सिपाही रमीज रजा के अलावा राजा साहा और सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस को 11.27 ग्राम ब्राउन शुगर, 1.98 लाख रुपया सहित अन्य सामान बरामद हुआ ।
आज वृहस्पतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि गोंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत धावन नगर से गांधी नगर की तरफ आने वाली सड़क से स्कूटी पर सवार लोगों के द्वारा नशीला पदार्थ का कारोबार और लाने की सूचना मिली, जिसके बाद चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसी दौरान धावन नगर से गांधी नगर की तरफ आते एक स्कूटी को रोका गया। स्कूटी पर सवार दोनों युवक ने अपना नाम रमीज रजा और राजा साहा बताया।
पुलिस द्वारा विधिवत तलाशी लेने पर दोनों के पास से ब्राउन शुगर बरामद हुआ। राजा साहा के द्वारा ब्राउन शुगर सुजीत कुमार के पास से लाने की बात बताने पर सुजीत कुमार के घर पर भी छापेमारी और तलाशी की गई। तत्पश्चात पुलिस को तलाशी के दौरान सुजीत कुमार के पास से ब्राउन शुगर तथा 1.98 लाख रुपया बरामद हुआ, जिसमें ब्राउन शुगर के कारोबार से उगाही करने को लेकर रुपए को जप्त कर लिया गया।
Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ