CHANDANKIYARI,JHARKHAND#मारुति नंदन महायज्ञ अलुआरा माचाटांड़ में 5 दिवसीय महायज्ञ हुआ प्रारंभ ।

CHANDANKIYARI,JHARKHAND#मारुति नंदन महायज्ञ अलुआरा माचाटांड़ में 5 दिवसीय महायज्ञ हुआ प्रारंभ ।

चंदनकियारी, बोकारो, झारखंड ।

चन्दनकियारी प्रखंड के  बाटविनोर पंचायत के अलुआरा माचाटांड़ में श्री श्री 108 मारुति नंदन महायज्ञ का आरंभ गुरुवार को कलश यात्रा एवं कलश स्थापना के साथ हुआ, दामोदर नदी दल घटिया से हर हरि धाम तक 351 कन्याओं और माताओं ने कलश में जलभरकर यात्रा निकाले पूजा अर्चना आचार्य शत्रुघ्न पांडेय, कथा वाचक योगी शंभु नाथ महाराज बृंदावन द्वारा पुराण कथा, राम कथा परिवेशन किया जाएगा।


मुख्य यजमान पंकज दुबे सह धर्मपत्नी  बेला दुबे ने दामोदर से मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य व्रती रहे, मारुति नंदन महायज्ञ का पूर्णाहुति 24 मार्च दिन सोमवार को किया जाएगा।

अनुष्ठान को सफ़ल बनाने के लिए ओम प्रकाश दुबे, निमाई उपाध्याय, रोबिन दास वैष्णव, परमेश्वर दास वैष्णव, विजय मोहली, हरे कृष्ण दुबे, नारायण महतो, गोबिंद साव, भगतु साव,विवेकानंद दुबे,रमेश महतो, दिनेश महतो, चंदन दुबे, लंकेश्वर तुरी,बिकास तुरी, जयदेव आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालुगण माताएं सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीण मौजूद थे।



Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ