PATNA,BIHAR#मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 47 वाँ शोभायात्रा के पाबन अवसर पर तैयारी हेतु आज श्री राम जन्मोत्सव समिति की सभी पदाधिकारियों की हुई दूसरी सभा ।

PATNA,BIHAR#मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 47 वाँ शोभायात्रा  के पाबन अवसर पर  तैयारी हेतु आज श्री राम जन्मोत्सव समिति की सभी पदाधिकारियों की हुई दूसरी सभा ।

पटना, बिहार ।

*आज दिनांक 23 फरबरी 2025 रबिवार को राम नबमी के शुभ अबसर पर आने वाली 06 अप्रैल रविबार 2024 को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 47 वाँ शोभायात्रा  के पाबन अबसर पर  तैयारी हेतु आज श्री राम जन्मोत्सव समिति की सभी पदाधिकारी की महत्वपूर्ण दूसरी सभा मच्छरहट्टा स्थित कार्यालय में पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रामचन्द्र चन्द्रबंशी जी के आबास पर श्री राजेश कुमार चन्द्रबंशी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,संचालन समिति के बरीय सद्यस्य श्री मुरारी राय ने किया*

*बैठक में*

*1. सबसे पहले प्रभु श्री राम जी का पूजा अर्चना किया गया उसके बाद अध्यक्ष श्री राजेश चंद्रवंशी जी के द्वारा उपाध्यक्ष पद पर श्री नरेंद्र कुमार, श्री प्रभाकर मिश्र,श्री शिशिर कुमार, श्री चुन्नू चंद्रवंशी, प्रो अरुण कुमार,श्री सुजीत सिंह कुशवाहा को मनोनीत किया गया*।।

*महामंत्री पद के लिए श्री मुरारी राय*

*मंत्री पद पर श्री विनय कुमार बिट्टू, श्री सुधीर कुमार कसेरा, श्री श्रवण कुमार चंद्रबंशी श्री शंकर कुमार महतो, श्री कीर्ति यादव, श्री प्रमोद राज, श्री विनीत नारायण सिंह, श्री संतोष कुमार चौरसिया*,

*कोषाध्यक्ष :-श्री संतोष कुमार सोनू* 

*मीडिया प्रभारी :-श्री बाबु भाई*

*सोशल मीडिया प्रभारी :-श्री मुन्ना सरकार* 

*फोटोग्राफर:- श्री गौरव कुमार सिंह* 

*कार्यालय मंत्री :-श्री गौरव कुमार को मनोनीत किया गया*।।

*2. न्यासी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या सह बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य सह विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राम मंदिर के शिलान्यास कर्ता स्वर्गीय कामेश्वर चौपाल जी की याद में दो मिनट की मौन रखकर श्रद्धांजलि के साथ साथ सभा की समापन किया गया।।*



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ