CHANDANKIYARI,JHARKHAND#कुमिरडोवा में रजवार समाज सुधार समिति की कार्यशैली की संमीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ ।

CHANDANKIYARI,JHARKHAND#कुमिरडोवा में रजवार समाज सुधार समिति की कार्यशैली की संमीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ ।

चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।

रजवार समाज सुधार समिति की कार्यशैली की संमीक्षा बैठक  रविवार को बहुउद्देशीय भवन, कुमिरडोवा में किया गया। अध्यक्षता शान्ति राम रजवार व संचालन उमेश रजवार ने किया। वहीं समिति के पुर्व केन्द्रीय अध्यक्ष जगन्नाथ रजवार ने कहा कि समाज के नेतृत्व कर्ताओं की राजनीतिक शिकार व उदासीनता से समाज में समाजिक व्यवस्थाऐं उपेक्षित धाराओं से गुजर रही है। 


व्यवस्थाओं में सुधार कर सर्वसम्मति से समिति के सभी शाखाओं का पुनर्गठन कर आदर्श समाज का निर्माण की संकल्प लेने की जरूरत है। मौके पर लखी राम रजवार, रिझु रजवार, श्रीधर रजवार, गमा रजवार, चांद रजवार, सुर्यकांत रजवार, श्रीराम रजवार, पुर्व वार्ड सदस्य अंजना देवी, खिरोवाला देवी, सरिता रजवार, गुड़िया देवी, नियती कुमारी, दुलाली कुमारी, रीता देवी आदि मौजूद रहे।



Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ