JHARKHAND#*दिल्ली की जीत दिल्लीवासियों की मोदी की गारंटी पर भरोसा एवं अमित शाह की कुशल रणनीति की जीत है*

 JHARKHAND#*दिल्ली की जीत दिल्लीवासियों की मोदी की गारंटी पर भरोसा एवं अमित शाह की कुशल रणनीति की जीत है*

भाजपा झारखंड़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक  प्रकाश ने दिल्ली विधानसभा के चुनाव में लैंड स्लाइड विक्ट्री पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ये दिल्ली के नागरिकों की *“मोदी की गारंटी”* पर भरोसा और *गृह मंत्री अमित शाह  की कुशल रणनीति की जीत है।* दिल्ली की जनता बहुत समझदार है. यह जीत उस झूठ के खिलाफ है जो आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों को परोस रही थी। दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता है। जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है। बताते चले कि दीपक प्रकाश को दिल्ली की उत्तमनगर विधानसभा का प्रभार दिया गया था। भाजपा ने उत्तमनगर सीट जितने में सफल हुई है।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ