JAMSHEDPUR,JHARKHAND#साई सरस्वती इंग्लिश मीडियम स्कूल ने धूमधाम से मनाया 20वां स्थापना दिवस..!!

 JAMSHEDPUR,JHARKHAND#साई सरस्वती इंग्लिश मीडियम स्कूल ने धूमधाम से मनाया 20वां स्थापना दिवस..!!

जमशेदपुर, झारखंड ।

साई सरस्वती इंग्लिश मीडियम स्कूल ने अपना 20वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर विद्यालय में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी कौशल किशोर जी उपस्थित रहे। उन्होंने स्कूल की उपलब्धियों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को सफलता के लिए प्रेरित किया और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।

विद्यालय की सचिव श्रीमती जयंती संत ने स्कूल की अब तक की यात्रा और उल्लेखनीय उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे विद्यालय ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल-कूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने शानदार नृत्य, गीत, नाटक और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। उनके जोश और प्रतिभा ने पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया।

विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किए और स्कूल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समापन में सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए स्कूल की प्रगति में योगदान देने का संकल्प लिया गया।

विद्यालय परिवार को 20 वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!



Report By Nitu Dubey (Jamshedpur, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ