RANCHI,JHARKHAND#गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आयोग द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी।

RANCHI,JHARKHAND#गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आयोग द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी।

रांची, झारखंड । 

 आज गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर  मुलाकात कर नव वर्ष की बधाई दी तथा राज्य गौ सेवा आयोग के द्वारा  संचालित योजनाओं एवं राज्य के निबंधित गौशाला  के आत्मनिर्भरता के लिए किए जा रहे कार्यों के सन्दर्भ में विस्तार से जानकारी दी l


आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि राज्य में गोबर प्रसंस्करण में प्रशिक्षण के माध्यम से साढ़े पांच हजार महिलाओं को को रोजगार  के दृष्टिकोण से प्रशिक्षित कर उन्हें स्वावलंबी बनाने के कार्यक्रम के बारे में भी मुख्यमंत्री महोदय को जानकारी दी ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तहत रांची जिले के बीस प्रखंड की दो सौ महिलाओं को प्रशिक्षित कर की जा चुकी है,

साथ ही साथ आयोग के प्रस्तावित कार्यक्रम पारिस्थितिकी संतुलन एवं आधुनिकता के परिप्रेक्ष्य में गो सेवा के क्षेत्र में उभरती चुनौतियां एवं सम्भावनाएं विषय पर राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय कार्यशाला हेतु  मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन के लिए आमंत्रण  भी दिया l माननीय मुख्यमंत्री ने जल्द ही इस संबंध में सूचित करने की बात कही l



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ