RANCHI,JHARKHAND#किड्स जोन स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध । संस्कार के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना सराहनीय : सुबोधकांत सहाय* *वार्षिक समारोह स्कूल का आईना होता है: नौशाद आलम*

 RANCHI,JHARKHAND#किड्स जोन स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध ।

संस्कार के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना सराहनीय : सुबोधकांत सहाय*

*वार्षिक समारोह स्कूल का आईना होता है: नौशाद आलम*

रांची, झारखंड । 

मनी टोला, (गौस नगर) स्थित किड्स जोन स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया।

 इस समारोह में छात्रों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 

मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, डीआईजी (कार्मिक) नौशाद आलम, स्कूल के निदेशक सज्जाद खान, प्रिंसिपल सबा परवीन सहित अन्य गणमान्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। वहीं, मंच संचालन मेहर ने की।‌

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि यह स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बेहतर काम कर रही है। उन्होंने स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने पर बल दिया।  उन्होंने कहा कि संस्कार के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की  स्कूल प्रबंधन की पहल सराहनीय है। वहीं, डीआइजी (कार्मिक) नौशाद आलम ने कहा कि वार्षिक उत्सव विद्यालय का आईना होता है। इससे बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा का विकास होता है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य, संगीत और नाटक प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।   इस मौके पर  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  वर्ष भर स्कूल में अलग-अलग प्रतियोगिताओं और परीक्षा परिणाम में सफल  छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षकों ने सराहनीय योगदान दिया।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ