RANCHI,JHARKHAND#पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के आवास पर नववर्ष मिलन समारोह आयोजित !
*सेवानिवृत्त अंगरक्षक पीके पंकज को किया गया सम्मानित ।
रांची, झारखंड ।
एचईसी परिसर स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के आवास पर बुधवार को नये वर्ष के आगमन पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
श्री सहाय ने सभी आगंतुकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
मौके पर श्री सहाय के अंगरक्षक रहे पीके पंकज (पुलिस अवर निरीक्षक) को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। श्री सहाय ने उन्हें शाॅल भेंट कर सम्मानित किया।
विदित हो कि पीके पंकज लगभग बीस वर्ष तक श्री सहाय के अंगरक्षक के पद पर कार्यरत रहे।
इस अवसर पर कांके के विधायक सुरेश बैठा, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप, कांग्रेस नेता सुनील कुमार सहाय, सीपीआई के सचिव अजय सिंह, कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह, दीपक लाल, कमल ठाकुर, विशाल सिंह, गौतम उपाध्याय, सत्येन्द्र सिंह, राजू राम, योगेंद्र सिंह बेनी, श्रमिक नेता दिलीप सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के निजी सहायक दीपक प्रसाद, कांग्रेस नेता पवन सिंह,पंकज कुमार, धीरेन्द्र सिंह बमबम, संतोष कुमार सिंह, शिवाकांत पांडेय, आलमगीर अंसारी, मो.इकबाल सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ