LATEHAR,JHARKHAND#JJMP के उग्रवादियों ने एक पारा टीचर के घर में की तोड़फोड़, प्राथमिकी दर्ज ।
लातेहार, झारखंड ।सदर थाना क्षेत्र के तुपूखुर्द गांव में गुरुवार की रात्रि JJMP के उग्रवादियों ने एक पारा टीचर के घर में तोड़फोड़ की है।जिससे दहशत का माहौल व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार JJMP के एरिया कमांडर ने अपने 5-6 साथियों के साथ पारा टीचर जुगल किशोर सिंह के घर पहुंचकर उत्पात मचाया। इस दौरान उग्रवादियों ने पारा टीचर के घर के बाहर नल,बिजली बोर्ड आदि समान को तोड़फोड़ कर दी। घर के बरामदे में लगे मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
इसके बाद मोटरसाइकिल को अपने साथ ले गए। उग्रवादियों ने घटना को क्यों अंजाम दिया है। इसकी जानकारी पारा टीचर जुगल किशोर भी नहीं बता पा रहे हैं।पारा टीचर का कहना है कि रात में 10-11 बजे के बीच जेजेएमपी के उग्रवादी आए और दरवाजा खोलने के लिए कहने लगे। दरवाजा नहीं खुलने पर घर के बाहर सामान में तोड़फोड़ की और मोटरसाइकिल ले गए। इस मामले में पारा टीचर जुगल किशोर सिंह ने सदर थाना में JJMP के उग्रवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर सदर थाना प्रभारी दुलर चौड़े ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है।
मामला दर्ज कर लिया गया है। पारा टीचर के घर में JJMP के बजरंगी उर्फ जितेंद्र सिंह अपने 5- 6 दस्ता सदस्य को लेकर पहुंचा और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने रात्रि में ही पहुंचकर मामले की जांच की। उग्रवादियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ