LATEHAR,JHARKHAND#गणतंत्र दिवस की संध्या में स्‍कूली बच्‍चों के द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा ।

 LATEHAR,JHARKHAND#गणतंत्र दिवस की संध्या में स्‍कूली बच्‍चों के द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा ।

लातेहार, झारखंड । 

गणतंत्र दिवस के मौके पर आगामी 26 जनवरी की संध्‍या छह बजे से रेलवे स्‍टेशन रोड के पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय नगर भवन में स्‍कूली बच्‍चों के द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के लिए कुल दस कार्यक्रमों का चयन किया गया. इससे पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सभागार में दो दिवसीय पूर्वाभ्‍यास व चयन का आयोजन किया गया. इस आशय की जानकारी देते हुए सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के संयोजक आशीष टैगोर ने बताया कि कार्यक्रमों में कस्‍तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय लातेहार व चंदवा, जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, एनवीएस डांस एकेडमी, जिला मुख्‍यमंत्री उत्‍कृष्‍ट विद्यालय बालिका व बालक, लातेहार पब्लिक स्‍कूल, सरस्‍वती विद्या मंदिर व लातेहार डांस एकेडमी का नाम शामिल है. उन्‍होने सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों को संध्‍या पांच बजे तक नगर भवन पहुंच जाने की अपील की है. पूर्वाभ्‍यास व चयन में समिति के संयोजक आशीष टैगोर, रेडक्रास सोसायटी के सचिव जावेद अख्‍तर, जवाहर नवोदय विद्यालय के संगीत शिक्षक डा संदीप कुमार झा के अलावा एपीओ रोहित कमल व सरिता कुमारी तथा कार्यालय सहायक बसंती रीता टोप्‍पो आदि शामिल थीं.



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ