LATEHAR,JHARKHAND#*शव ले जाने के लिए एंबुलेंस न मिलने पर परिजनों ने किया प्रदर्शन*

 LATEHAR,JHARKHAND#*शव ले जाने के लिए एंबुलेंस न मिलने पर परिजनों ने किया प्रदर्शन*

लातेहार, झारखंड ।

 हेठ पोचरा निवासी 24 वर्षीय आशिक कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने 9 जनवरी को समाहरणालय के पास एनएच-39 पर प्रदर्शन किया। आशीस राम के परिजनों ने आरोप लगाया कि महुआडांड में उन्हें साजिशन बुलाकर हत्या की गई और इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया।परिजनों ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद घर ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की थी, जो सिविल सर्जन द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई। इसके विरोध में उन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी मांगें पूरी न होने पर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए।पुलिस का हस्तक्षेप और कार्रवाई स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान दो प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार, प्रदर्शन बिना अनुमति के हो रहा था और यातायात बाधित करने से जनजीवन प्रभावित हुआ। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।परिजनों का आरोप और मांग मृतक के पिता बालेश्वर राम और चचेरे भाई पंचम कुमार राम ने आशंका व्यक्त की है कि आशिक को योजनाबद्ध तरीके से बुलाकर हत्या की गई। परिजनों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच नहीं कर रही है।महुआडांड थाना प्रभारी ने आशीस राम का शव पेड़ से लटका पाया जाने की पुष्टि की और मामले को संदिग्ध बताते हुए जांच शुरू कर दी हैं



Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ