LATEHAR,JHARKHAND#*श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार हेतु जागरूकता वाहन रवाना*

 LATEHAR,JHARKHAND#*श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार हेतु जागरूकता वाहन रवाना*

लातेहार, झारखंड ।

 श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से गुरुवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता वाहन को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने श्रम विभाग की योजनाओं और उनके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह वाहन जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों, और गांवों में जाकर श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी देगा।मौके पर उपस्थित श्रम अधीक्षक दिनेश भगत ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा असंगठित कर्मकार, निर्माण श्रमिक, प्रवासी श्रमिक, और अन्य श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इन योजनाओं में स्वास्थ्य, शिक्षा, और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित लाभ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि

जागरूकता वाहन का उद्देश्य अधिक से अधिक श्रमिकों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है, ताकि वे इनका लाभ उठा सकें।इस कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, और विभाग के अन्य अधिकारी, रंजीत कुमार, विजय सिंह, अशोक कुमार, आदि उपस्थित थे। उन्होंने जागरूकता वाहन के माध्यम से श्रमिकों तक विभागीय योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के प्रयास की सराहना की।




Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ